फिरोजाबाद:यूपी के फिरोजाबाद जिले में बुधवार की देर रात एक सनकी युवक ने पत्नी और अपने साले की बीवी की धारदार हथियार से हत्या कर दी. घटना के पीछे जो वजह सामने आई है. उसके मुताबिक आरोपी की पत्नी मायके में आई थी और आरोपी उसे साथ ले जाने की जिद कर रहा था, लेकिन महिला द्वारा ससुराल जाने से इनकार करने पर युवक ने आपा खो दिया और धारदार हथियार से उसने दोनों महिलाओं की बेरहमी से हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी और उसके पिता को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल कर रही है.
डबल मर्डर की यह सनसनीखेज वारदात फिरोजाबाद जनपद के एका थाना क्षेत्र में गांव निनावली की है. दरअसल, इस गांव में एटा जनपद के आवागढ़ निवासी आशू वाल्मीकि पुत्र चंद्रप्रकाश की ससुराल है. ससुराल में साले सोनू की पत्नी सुनीता की डिलीवरी होनी थी लिहाजा आशू की पत्नी शिवानी, भाभी सुनीता की मदद के लिए गांव निनावली आई हुई थी. बुधवार को आशू शिवानी को लेने के लिए आया था लेकिन शिवानी ने भाभी की तबीयत का हवाला देकर साथ जाने से इनकार कर दिया.
थाना प्रभारी एका संजीव कुमार दुबे के मुताबिक इसी बात पर आरोपी का अपनी पत्नी से विवाद हुआ. इसके बाद आरोपी इस कदर आपा खो बैठा कि उसने धारदार हथियार से शिवानी और अपने साले की पत्नी सुनीता दोनों की बेरहमी से हत्या कर दी. यह घटना रात करीब 12:30 बजे की है. इधर घटना से गांव में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलने पर थाना एका पुलिस के साथ-साथ अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने अंशु वाल्मीकि और उसके पिता चंद्र प्रकाश दोनों को हिरासत में ले लिया है. घटना के संबंध में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. फोरेंसिक टीम द्वारा मौके से साक्ष्य भी इकट्ठे किए गए है.