फिरोजाबादः जिले में एक ग्रामीण और उसकी पत्नी को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया. हादसे में दोनों की मौते पर ही मौत हो गयी. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने टूण्डला एटा मार्ग जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाबुझाकर जाम खुलवा दिया. ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक ड्राइवर नशे में था. सड़क पर किसी जानवर से टकराने के बाद ट्रक बेकाबू हो गया था.
घटना पचोखरा थाना क्षेत्र के एटा रोड इमलिया गांव के पास की है. बताया ये भी जा रहा है कि एक ट्रक जो एटा की ओर से आ रहा था और पचोखरा होते हुए टूंडला की तरफ जा रहा था. ये ट्रक इमलिया गांव के पास एक जानवर से टकराया. इसके बाद ट्रक इस कदर असंतुलित हुआ कि उसने सड़क किनारे खड़े और रूपेंद्र पुत्र नौरंगीलाल और उनकी पत्नी राजेश्वरी को टक्कर मार दी. इसके बाद ट्रक खाई में गिर गई.
मृतक दंपति इमलिया गांव के ही रहने वाले हैं, जो कि बाइक के द्वारा फरिहा थाना क्षेत्र के गांव नगरिया जा रहे थे. नगरिया गांव में रूपेंद्र के भाई राघवेंद्र की ससुराल है. कुछ दिन पहले यहां किसी की मौत हो गयी थी. यह दम्पति शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने जा रहे थे. यह दम्पत्ति किसी के इंतज़ार में सड़क किनारे खड़े थे. इसी दौरान हादसा हो गया. घटना से अफरा-तफरी मच गई और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पचोखरा थाना पुलिस के साथ-साथ सीओ टूण्डला अभिषेक श्रीवास्तव और एसडीम टूंडला बुसरा बानो भी मौके पर पहुंची.
इसे भी पढ़ें-गोरखपुर के चिल्लूपार विधानसभा की डेमोग्राफिक रिपोर्ट, चीनी मिल और बाढ़ की परेशानी यहां की अहम समस्या
पुलिस ने मृतक दंपति के शवों को पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के बाद के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. पचोखरा थाना पुलिस ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है. चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं स्थानीय लोगों का यह कहना है ट्रक चालक नशे की हालत में था. जिसकी वजह से हादसा हुआ है. हादसे में मृतक दंपति का एक बेटा भी मामूली रूप से घायल हुआ है.