फिरोजाबाद: जनपद के नगला खंगर थाना क्षेत्र में एक दंपत्ति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना के पीछे जमीन का विवाद कारण बताया जा रहा है. मृतक दंपत्ति जमीन बंटवारे से नाखुश था, इसकी वजह से फंदे पर झूल गए.
नगला खंगर थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर निवासी साधू सिंह अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गांव से करीब दो किलोमीटर दूर खेतों पर घर बनाकर रहते हैं. बुधवार की रात में साधू सिंह का बेटा आदेश और पुत्रवधु सीता ने घर के एक कमरे में फंसी लगाकर जान दे दी. घटना की जानकारी जैसे ही सुबह अन्य परिजनों को हुई तो अफरा- तफरी मच गयी. परिजनों ने पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी. इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ भी इकट्ठी हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शवों को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.