उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमीन बंटवारे से नाखुश दंपति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

फिरोजाबाद में जमीन के बंटवारे से नाखुश पति-पत्नि ने फांसी लगा कर जान दे दी. पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv  bharat
जमीन बंटवारे से नाखुश दंपति

By

Published : Aug 4, 2022, 5:11 PM IST

फिरोजाबाद: जनपद के नगला खंगर थाना क्षेत्र में एक दंपत्ति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना के पीछे जमीन का विवाद कारण बताया जा रहा है. मृतक दंपत्ति जमीन बंटवारे से नाखुश था, इसकी वजह से फंदे पर झूल गए.

नगला खंगर थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर निवासी साधू सिंह अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गांव से करीब दो किलोमीटर दूर खेतों पर घर बनाकर रहते हैं. बुधवार की रात में साधू सिंह का बेटा आदेश और पुत्रवधु सीता ने घर के एक कमरे में फंसी लगाकर जान दे दी. घटना की जानकारी जैसे ही सुबह अन्य परिजनों को हुई तो अफरा- तफरी मच गयी. परिजनों ने पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी. इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ भी इकट्ठी हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शवों को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें:फेसबुक पर पोस्ट डालने के बाद किशोरी ने लगा ली फांसी, जानें मामला

थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि घटना के पीछे पारवारिक और जमीन के बंटवारे का विवाद सामने आया है. बंटवारे के आदेश से दोनों खुश नहीं थे, इसको लेकर घर मे कलह होती थी. इसकी वजह से दोनों ने खुदकुशी कर ली है. इस संबंध में जो भी तहरीर मिलेगी उसी के मुताबिक कार्रवाई की जायेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details