उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुदरत का करिश्मा, घर में सांप घुसने से यूं बची पांच जिंदगी...

फिरोजाबाद के गांव नगला मेवा में एक घर में सांप घुस गया, जैसे ही परिवार वाले डर के मारे घर के बाहर आए तभी उनका कच्चा मकान गिर गया और सभी की जान बच गई. इसे लोग कुदरत का करिश्मा कह रहे हैं.

etv bharat
घर में सांप घुसने से यूं बची पांच जिंदगियां

By

Published : Sep 22, 2022, 8:40 PM IST

फिरोजाबाद: सांप के बारे में सोचते ही उसके जहरीले डंक की याद आ जाती है और रूह कांप जाती है. अगर सांप दिखाई पड़ जाए तो पैरों तले से जमीन खिसक जाती है और लोगों में दहशत फेल जाती है. क्या कभी आपने सोचा है कि एक सांप किसी परिवार के लिए वरदान साबित हो सकता है. जी हां कुछ ऐसा ही मामला फिरोजाबाद के एका थाना क्षेत्र के एक गांव से सामने आया है. यहां घर में सांप देखते ही परिवार वालों में इस कदर दहशत फैली की वह फौरन डर के मारे घर से बाहर आ गए. जैसे ही पूरा परिवार घर के बाहर आया तभी घर भरभराकर गिर गया. सभी की जान बच गई.

जानकारी के मुताबिक, घटना एका थाना क्षेत्र (Eka police station area) के गांव नगला मेवा (Village Nagla Mewa) की है. यहां चन्द्रपाल अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ एक कच्चे मकान में रहते हैं. गुरुवार को तेज बरसात हो रही थी कि इसी दौरान चंद्रपाल की नजर घर में घुसे एक सांप पर पड़ी. सांप को देखकर सभी घबरा गए और मकान से बाहर निकल आये. इतने में ही मकान भरभराकर कर गिर गया. मकान के गिरते ही लोग हैरत में पड़ गए. इसके बाद से ही लोग उसे दैवीय चमत्कार बता रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details