फिरोजाबाद :जिले की टूंडला सीट पर विधानसभा के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. बीजेपी को छोड़ सभी दलों ने अपने प्रत्याशी भी घोषित कर दिये हैं. उनके नामांकन का काम चल रहा है, जो 16 अक्टूबर तक चलेगा. आइए टूंडला सीट के इतिहास के बारे में कुछ रोचक तथ्य जानते हैं.
इतने वोटर करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
टूंडला विधानसभा सीट की सीमा आगरा और एटा जनपद से लगती है. यह सीट साल 1952 में अस्तित्व में आई थी. उल्फत सिंह चौहान यहां से पहले विधायक चुने गए थे. इस सीट पर कुल 3 लाख 60 हजार 444 वोटर हैं, जो प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इससे पहले साल 2017 के चुनाव में 3 लाख 49 हजार 525 वोटर थे. इस सीट पर बीते चार दशकों में जो विधायक जीते हैं, उनका विवरण इस तरह है.
1980- गुलाव सेहरा (कांग्रेस)
1986- अशोक सेहरा (कांग्रेस)
1989- ओम प्रकाश दिवाकर (जनता दल)
1991- ओम प्रकाश दिवाकर (जनता दल)