फिरोजाबाद :जिले में हाईटेंशन तार गिरने से एक युवक की मौत हो गई. युवक घर के सामने कुछ काम कर रहा था. तभी यह हादसा हुआ. घटना से गुस्साए परिजनों और अन्य ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. काफी देर तक शव नहीं उठने दिया. परिजन आर्थिक मदद और मृतक आश्रित को सरकारी नौकरी की मांग कर रहे थे. प्रशासनिक अधिकारियों के आर्थिक मदद का भरोसा देने पर परिजन शांत हुए. मृत युवक इसरो वैज्ञानिक धर्मेन्द्र प्रताप सिंह के गांव का है, जो खुद भी पीसीएस की तैयारी कर रहा था.
गगन पर अचानक टूटकर गिरा बिजली का तार : घटना नगला सिंघी थाना क्षेत्र के टीकरी की गांव है. यहीं का 25 वर्षीय गगन गौतम बुधवार को दरवाजे के सामने कुछ साफ-सफाई का कार्य कर रहा था. रविन्द्र के मकान के बाहर से हाईटेंशन तार गुजरता है. अचानक एक तार अचानक टूटकर गगन के ऊपर गिर गया. हाईटेंशन तार से गगन गंभीर रूप से झुलस गया. जानकारी मिलने पर परिजन और अन्य ग्रामीण आनन-फानन में गगन को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.परिजन गगन के शव को लेकर गांव आ गए और उसे दरवाजे पर रखकर प्रदर्शन करने लगे.