फिरोजाबाद: कोविड वैक्सिनेशन में जिले के पिछड़ने के बाद स्वास्थ विभाग के अधिकारी अब डैमेज कंट्रोल में जुटे हैं. शासन के निर्देश पर जिले में अब सुबह आठ बजे से लेकर रात 10 बजे तक वैक्सीनेशन किया जाएगा. जिले भर में इसके लिए चार केंद्रों बनाए गए हैं. जिन केंद्रों को चिन्हित किया गया है, उनमें जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ टूंडला, शिकोहाबाद और सिरसागंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी शामिल हैं.
जिले में पिछले दिनों डेंगू महामारी फैल गई थी. इसकी वजह से फिरोजाबाद जिले में कोविड वैक्सिनेशन के मामले में प्रदेशभर में सबसे निचले पायदान पर पहुंच गया. पिछले दिनों प्रदेश भर के सभी जिलों की कोविड वैक्सिनेशन की रैंकिंग सामने आयी थी. इसमें फिरोजाबाद जिला सबसे निचले पायदान पर था. स्वास्थ विभाग के अफसरों के मुताबिक यह जिला वैक्सिनेशन के मामले में इसलिए पिछड़ गया क्योंकि यहां अचानक डेंगू महामारी ने दस्तक दे दी थी और 100 से ज्यादा लोग डेंगू के शिकार हो गए थे.
इस महामारी को काबू में करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से गांवों में कैम्प लगाए गए थे. इसकी वजह से वैक्सिनेशन का कार्य प्रभावित हो गया. लेकिन अब स्वास्थ विभाग इसकी भरपाई करने में जुटा है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी ने बताया कि शासन के निर्देश पर अब रात में भी टीकाकरण कराया जायेगा. यह व्यवस्था इसलिए लागू की गई है कि जिन लोगों को दिन में समय नहीं मिलता है, ऐसे लोग रात में टीकाकरण करा सकें.