उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना टीकाकरण: प्रदेश के सबसे फिसड्डी फिरोजाबाद में अब रात 10 बजे तक लगाए जाएंगे टीके - firozabad lalets news

कोविड वैक्सिनेशन के मामले में उत्तर प्रदेश का फिरोजाबाद जनपद सबसे पीछे है. इसके चलते अब जिले में सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक वैक्सीनेशन किया जाएगा. जिला अस्पताल समेत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिकोहाबाद, टूण्डला व सिरसागंज में रात 10 बजे तक वैक्सीन लगायी जाएगी.

कोविड वैक्सिनेशन के मामले में पिछड़ा फिरोजाबाद
कोविड वैक्सिनेशन के मामले में पिछड़ा फिरोजाबाद

By

Published : Nov 3, 2021, 10:51 PM IST

फिरोजाबाद: कोविड वैक्सिनेशन में जिले के पिछड़ने के बाद स्वास्थ विभाग के अधिकारी अब डैमेज कंट्रोल में जुटे हैं. शासन के निर्देश पर जिले में अब सुबह आठ बजे से लेकर रात 10 बजे तक वैक्सीनेशन किया जाएगा. जिले भर में इसके लिए चार केंद्रों बनाए गए हैं. जिन केंद्रों को चिन्हित किया गया है, उनमें जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ टूंडला, शिकोहाबाद और सिरसागंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी शामिल हैं.

जानकारी देते मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी

जिले में पिछले दिनों डेंगू महामारी फैल गई थी. इसकी वजह से फिरोजाबाद जिले में कोविड वैक्सिनेशन के मामले में प्रदेशभर में सबसे निचले पायदान पर पहुंच गया. पिछले दिनों प्रदेश भर के सभी जिलों की कोविड वैक्सिनेशन की रैंकिंग सामने आयी थी. इसमें फिरोजाबाद जिला सबसे निचले पायदान पर था. स्वास्थ विभाग के अफसरों के मुताबिक यह जिला वैक्सिनेशन के मामले में इसलिए पिछड़ गया क्योंकि यहां अचानक डेंगू महामारी ने दस्तक दे दी थी और 100 से ज्यादा लोग डेंगू के शिकार हो गए थे.

इस महामारी को काबू में करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से गांवों में कैम्प लगाए गए थे. इसकी वजह से वैक्सिनेशन का कार्य प्रभावित हो गया. लेकिन अब स्वास्थ विभाग इसकी भरपाई करने में जुटा है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी ने बताया कि शासन के निर्देश पर अब रात में भी टीकाकरण कराया जायेगा. यह व्यवस्था इसलिए लागू की गई है कि जिन लोगों को दिन में समय नहीं मिलता है, ऐसे लोग रात में टीकाकरण करा सकें.

यह भी पढ़ें-पिछड़ों के सम्मेलनों के बाद अब अगड़ों के बीच जाएगी भाजपा, वैश्य मांगेंगे 61 सीटों पर टिकट

उन्होंने बताया है कि रात 10 बजे तक टीकाकरण फिलहाल जिले के चार अस्पतालों में कराया जा रहा है. जिला अस्पताल समेत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिकोहाबाद, टूण्डला व सिरसागंज में रात 10 बजे तक टीके लगाए जाएंगे. वहीं सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल वैन भी जगह-जगह जाकर टीकाकरण कर रही हैं. पूरा अभियान तेजी के साथ चलाया जा रहा है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लग सके. उन्होंने यह भी बताया कि वैक्सिनेशन को बढ़ावा देने के लिए सभी जिला स्तरीय अफसरों और ग्राम प्रधानों की भी मदद ली जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details