फिरोजाबाद : कोरोना के तीसरी लहर के खतरे के बीच जिले में स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह अलर्ट है और इस लहर के असर को कम करने के लिए हर संभव कदम उठा रही है. ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना और बच्चों के लिए आईसीयू वार्ड स्थापित करने के बाद कोविड की टेस्टिंग पर जोर दिया जा रहा है. जिले में अभी तक 16 टीमों को टेस्टिंग के काम में लगाया गया था. लेकिन, अब इन टीमों की संख्या को बढ़ाकर 45 कर दिया गया है.
बताते चलें कि कोविड की दूसरी लहर लोगों की जिंदगी पर इस कदर भारी पड़ी कि सैकड़ों मरीजों की तो जान जाने के साथ हजारों लोग इस संक्रमण के शिकार हो गए. वहीं इलाज न मिलने से सरकारी व्यवस्थाओं की भी पोल खुल भी खुल गई. तमाम मरीज ऑक्सीजन की कमी और इलाज न मिलने से मर गए. लेकिन, इस बार स्वास्थ्य महकमा जोखिम मोल नहीं लेना चाहता है. सरकार की मंशा के अनुरूप राह चलते या फिर मामूली बीमार लोगों की कोविड टेस्टिंग पर खासा ध्यान दिया जा रहा है. विभाग की मंशा है कि जो लोग किसी तरह संक्रमित हो गए है वह किसी और को संक्रमित न कर सकें.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीता कुलश्रेष्ठ ने बताया कि विभाग ने कोविड टेस्ट का दायरा बढ़ाया है. पहले जहां 16 टीमों को टेस्टिंग में लगाया गया था वहीं अब इन टीमों की संख्या को बढ़ाकर 45 कर दिया गया है. इन सभी टीमों को प्रमुख चौराहे और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर तैनात किया गया है. जो आने जाने वालों का कोविड टेस्ट करेंगी. जिन लोगों में कोविड के लक्षण पायें जाएंगे, उन्हें आइसोलेट कर उनका उपचार किया जायेगा.