फिरोजाबादःजिले में एक अधेड़ व्यक्ति का सिर विहीन शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस को आशंका है कि अधेड़ की हत्या किसी और जगह की गई है और शव को यहां डाला गया है.
सिर कटी लाश मिलने से सनसनी - शिकोहाबाद के मैनपुरी रोड पर शव मिला
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में बुधवार को एक सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस के अनुसार शव किसी अधेड़ व्यक्ति का है. शिनाख्त की कोशिश की जा रही है.
चरवाहे के पास मिला शव
घटना शिकोहाबाद के मैनपुरी रोड स्थित माढई गांव के पास की है. यहां बुधवार की सुबह जब चरवाहे पशुओं को चराने पहुंचे तो वहां एक व्यक्ति का शव पड़ा था. इसकी उम्र करीब 45 से 50 साल के आसपास लग रही है. शव से सिर गायब था. चरवाहों ने इसकी जानकारी गांव में दी. मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
शिनाख्त के प्रयास
घटना की सूचना पर एसपी देहात राजेश कुमार भी पहुंचे और उन्होंने मौका मुआयना किया. उन्होंने बताया कि मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है. सिर की भी आसपास तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि इसकी हत्या कहीं दूसरी जगह कर उसके शव को यहां डाला गया है. उन्होंने कहा कि मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. उसी के बाद साफ हो सकेगा कि हत्या किसने की है और उसके पीछे वजह क्या है.