फिरोजाबाद:यूपी के फिरोजाबाद में हाथरस जिले से लापता हुई युवती के बरामद होने के बाद हंगामा मच गया. बताया जा रहा है कि युवती दूसरे समुदाय के युवक के साथ रह रही थी. इस बात की हिन्दू संगठनों को मिलने के बाद लोगों ने हंगामा किया और दोनों (युवक-यवती) की पिटाई कर दी और बाद में दोनों को चंदपा पुलिस के हवाले कर दिया.
ककरऊ गांव के पास झोपड़ी में रह रहा था युवक
मामला उत्तर कोतवाली इलाके का है. हिन्दू संगठनों को जानकारी मिली कि ककरऊ कोठी के पास बंजारा समाज की एक झोपड़ी में एक युवक और एक युवती रह रहे है. युवती और युवक अलग-अलग समुदाय के है. हिन्दू संगठनों के लोगों ने दोनों को पकड़ लिया और इसे लव जिहाद का मामला बताते दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया.