फिरोजाबाद: सुहाग नगरी के नाम से मशहूर फिरोजाबाद जनपद के हस्तशिल्पियों को सरकार ने 'दिल्ली हाट' में अपना हुनर चमकाने के मौका दिया है. दिल्ली हाट में दो चरणों में हस्तशिल्पियों को स्टॉल लगाने का मौका मिलेगा. एक चरण 16 अगस्त से शुरू हो चुका है, जो 31 अगस्त तक चलेगा, जबकि दूसरा चरण एक सितंबर से शुरू होकर 15 सितंबर तक चलेगा. इस हाट में वही हस्तशिल्पी स्टाल लगा सकेंगे, जिनके प्रोडक्ट ओडीओपी (One District One Product) स्कीम के दायरे में आते हैं.
बताते चलें कि फिरोजाबाद जनपद चूड़ियों और कांच के शहर के नाम से देश भर ही नहीं बल्कि दुनियां भर में जाना जाता है. यहां की रंग-बिरंगी चूड़ियां महिलाओं के अटल सुहाग की प्रतीक मानी जाती हैं. साथ ही यह महिलाओं के सौंदर्य में भी चार चांद लगाती हैं. इसके अलावा यहां जो कांच के अन्य उत्पाद तैयार होते हैं, उन्हें तो विदेशों में भी एक्सपोर्ट किया जाता है. एक अनुमान के मुताबिक यहां से 500 करोड़ रुपये का विदेशी एक्सपोर्ट हर साल होता है. सरकार ने भी इस उद्योग को बढ़ावा देने के लिए इसे 'ओडीओपी' (One District One Product) स्कीम में रखा है.