फिरोजाबाद: जनपद में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. थाना उत्तर क्षेत्र में रहने वाली महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. थाना प्रभारी उत्तर नरेंद्र शर्मा ने बताया कि महिला को मेडिकल परीक्षण कराने के साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही है.
दरअसल थाना उत्तर क्षेत्र में रहने वाली महिला 21 जुलाई को अचानक लापता हो गई थी. काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चलने पर पति ने एक व्यक्ति पर शक जाहिर करते हुए पुलिस को तहरीरी दी. इसके बाद भी महिला का कुछ पता नहीं चला. पुलिस और महिला का पति अभी भी उसकी तलाश कर रहे थे. तभी 12 अगस्त को महिला ने अपने पति को फोन कर बताया कि उसे दुर्गा नगर में एक मकान में बंधक बना कर रखा गया है.
फोन के बाद महिला का पति उसे अपने साथ लेकर आया. महिला ने पति आपबीती सुनाते हुए बताया कि थाना उत्तर क्षेत्र के टापा कलां निवासी दीवान सिंह, गांव ककरऊ निवासी सलीम खान और रामगढ़ थाना क्षेत्र के सैलई निवासी अत्तरार ने उसे एक मकान में बंधक बनाकर गैंगरेप किया. 22 दिन बाद वह किसी तरह आरोपियों के चंगुल से मुक्त हुई. तब उसने पति को जानकारी दी. यह लोग महिला को बहाने से अपने साथ ले गए थे.