फिरोजाबाद :अगर आप सरकारी कर्मचारी (government employee) हैं और अभी तक अपने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) नहीं लगवाई है और लगवाने का भी मन नहीं है तो यह खबर आपके लिए है. ऐसे सरकारी कर्मचारियों को इस बार मई माह का वेतन (Salary) नहीं मिलेगा. जिलाधिकारी (District Magistrate) ने पत्र लिखकर सभी विभागाध्यक्ष को निर्देश दिए हैं कि कर्मचारियों का वेतन वेक्सीनेशन प्रमाणपत्र (Vaccination Certificate) देखकर ही दिया जाए.
सरकार लगातार कोविड महामारी (Covid Epidemic) की रोकथाम के लिए कोविड के वैक्सीनेशन (Covid Vaccination) पर जोर दे रही है, लेकिन समाज में ऐसे लोगों की बड़ी तादाद है जो वैक्सीनेशन से कतरा रहे हैं. हालांकि लोग जागरूक हुए हैं और टीका लगवा भी रहे हैं. बावजूद इसके ऐसे लोगों की संख्या लाखों में है, जिन्होंने न तो टीकाकरण (Vaccination) कराया है और न ही टीकाकरण कराने का उनका इरादा है. सरकार ऐसे लोगों को जागरूक कर रही है. वहीं सरकारी कर्मचारियों पर तो शिकंजा भी कसा जा रहा है.