फिरोजाबाद: उत्तर कोतवाली इलाके के द्वारिकाधीश मंदिर के पास एक स्वर्णकार को केमिकल डालकर जिंदा जला दिया. स्वर्णकार को उसी के मौसेरे भाई ने आग के हवाले कर दिया. घटना के पीछे पुरानी रंजिश बतायी जा रही है. गंंभीर रूप से जले स्वर्णकार को इलाज के लिए आगरा रेफर किया गया है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.
फिरोजाबाद: मौसेरे भाई ने स्वर्णकार को जिंदा जलाया, हालत गंभीर - फिरोजाबाद में अपराध
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद स्थित उत्तर कोतवाली इलाके में एक स्वर्णकार को उसके मौसेरे भाई ने थिनर डालकर जिंदा जला दिया. गंभीर रूप से झुलसे पीड़ित की हालत गंभीर बनी हुई है.
उत्तर कोतवाली स्थित द्वारिकाधीश के पास राकेश वर्मा नामक एक स्वर्णकार की दुकान है. स्वर्णकार के परिजनों के मुताबिक, राकेश का मौसेरा भाई रोबिन दुकान पर आया और उसका राकेश से किसी बात पर विवाद हुआ, जिसके बाद राकेश ने थिनर डालकर उसे आग के हवाले कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग निकला. इधर खुद को बचाने के लिए आग की लपटों से घिरे स्वर्णकार ने गली में भी दौड़ लगाई. बाद में कुछ लोगों ने उसपर पानी डालकर आग बुझाई. बुरी तरह से झुलसे दुकानदार को जिला अस्पताल ले गए, जहां उसे गम्भीर हालत में आगरा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है. पीड़ित की हालत गम्भीर बनी हुई है. वह 80 से 90 फीसदी तक जल चुका है.
वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस महकमे के बड़े अधिकारियों ने जिला अस्पताल और घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित के परिजनों से बात की. अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि राकेश के मौसेरे भाई रोबिन ने ही वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.