फिरोजाबाद: ताजनगरी की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. छात्रा के साथ उसके भाई के दोस्तों ने ही दुष्कर्म किया और उसे फिरोजाबाद में फेंक दिया. इसके बाद पीड़िता आगरा-एटा मार्ग स्थित पचोखरा थाना (फिरोजाबाद) पहुंची और शिकायत की. इस मामले में आईजी ए सतीश गणेश ने फिरोजाबाद पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं. वहीं, एक टीम मौके पर जांच के लिए भेजी गई है.
पीड़िता ने लगाया ये आरोप
पीड़िता सिकंदरा थाना क्षेत्र में रहने वाली बीए की छात्रा है. उसका कहना है कि बुधवार सुबह नौ बजे वह कॉलेज जाने के लिए निकली थी. उसका भाई पेंटर है. रास्ते में भाई के चार दोस्त खंदारी चौराहा के पास मिले और कहा कि तुम्हारे भाई का एक्सीडेंट हो गया है. वे सब उसी के पास जा रहे हैं. तुम भी जल्दी चलो. इसके बाद चारों ने उसे कार में बिठा लिया.
एत्मादपुर क्षेत्र में किया दुष्कर्म
पचोखरा थाना में पीड़िता ने शिकायत में बताया है कि चारों ने एत्मादपुर के पास खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. फिर कार में बिठाकर पचोखरा के पास सड़क किनारे उतारकर धमकी देकर भाग गए. अनजान जगह पर खुद को पाकर वह घबरा गई. इसके बाद राहगीरों से उसने जगह के बारे में पूछा.