उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवती की गला रेतकर हत्या, खाली प्लॉट में मिला शव - firozabad girl murder case

फिरोजाबाद जिले में आज एक युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई. युवती का शव एक खाली प्लॉट से बरामद हुआ. युवती कौन है इसकी अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है.

युवती की गला रेतकर हत्या
युवती की गला रेतकर हत्या

By

Published : Jul 31, 2021, 2:55 AM IST

फिरोजाबाद:जनपद में शुक्रवार को एक युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई. युवती का शव एक खाली प्लॉट से बरामद हुआ. युवती कौन है इसकी अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस की सोशल मीडिया सेल ने उसके फोटो वायरल कर शिनाख्त में मदद मांगी है.

मामला रसूलपुर थाना क्षेत्र का है. आसफाबाद से पेमेश्वर गेट की तरफ जाने वाले रास्ते पर एक युवती का शव खाली प्लाट में पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई. युवती के गले पर धारदार हथियार के निशान थे,इसलिए इस बात की आशंका जताई जा रही है कि उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई है. शव को देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस दौरान किसी ने घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास किए. आसपास के लोगो से भी जानकारी की, लेकिन युवती के बारे में पता नहीं चला.

पढ़ें:सवारियों से भरी स्लीपर कोच बस बनी आग का गोला, 40 सवारियों ने कूदकर बचाई जान

युवती की उम्र 22 साल के आसपास है, जो काले रंग का सूट और पीले रंग की पजामी पहने हुए है. युवती के दाहिने हाथ पर अंग्रेजी में जे लिखा है. पैर में काला धागा बंधा है. शिनाख्त न होने पर पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. थाना पुलिस का कहना है कि युवती की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. उसी के बाद पता चल सकेगा कि उसके साथ क्या हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details