मोबाइल फोन चार्ज करते समय युवती को लगा बिजली का करंट, मौत - electrocution during mobile phone charging
फिरोजाबाद के मटसेना थाना क्षेत्र के भीकनपुर गांव में बिजली का करंट लगने युवती की मौत हो गई. युवती अपना मोबाइल होन चार्जिंग में लगा रही थी, इस दौरान करंट लगने से उसकी मौत हो गई.
फिरोजाबाद: जनपद में शनिवार शाम मोबाइल फोन को चार्जिंग पर लगाते समय बिजली का करंट लगने युवती की मौत हो गई. युवती को बिजली का करंट लगने के बाद परिजन युवती को गम्भीर हालत में लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन मृतक युवती के शव को अपने साथ ले गए.
घटना मटसेना थाना क्षेत्र के भीकनपुर गांव की है. इस गांव के निवासी राम गोपाल की 20 वर्षीय बेटी अन्नू शनिवार की शाम को अपना मोबाइल चार्जिंग पर लगा रही थी. इस दौरान उसे करंट लगा, जिसके बाद वह जमीन पर गिर गई. अन्नू को करंट लगते ही परिजनों में अफरा-तफरी मच गई. परिजनों ने इसकी सूचना तत्काल एंबुलेंस को दी. मौके पर आई एंबुलेंस में अन्नू को जिला अस्पताल पहुंचाया.
जिला अस्पताल में अन्नू को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. युवती के साथ आए परिजनों ने बताया यह हादसा मोबाइल चार्जिंग के दौरान करंट लगने से हुआ है. जैसे उन्हें जानकारी मिली वह तत्काल इसे जिला अस्पताल में लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. घटना की जानकारी पुलिस को भी दे दी गई है. युवती के शव का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी की जा रही है.