फिरोजाबाद.जनपद में दो अलग अलग जगहों पर हुई मारपीट और पथराव समेत फायरिंग में जहां कई लोग घायल हो गए तो वहीं एक बच्चे की मौत हो गई. पुलिस इन दोनों मामलों की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
पहला मामला जनपद के शिकोहाबाद के बंशी नगर का है जहां उस वक्त सनसनी फैल गई जब मामूली विवाद में कुछ दबंगों ने जमकर पथराव किया और हथियार लहराते हुए फायरिंग भी की. पीड़ित पक्ष ने वीडियो दिखाते हुए मामले की शिकायत पुलिस से की. तहरीर मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई.
जानकारी के मुताबिक शिकोहाबाद के बंशी नगर में अनूप यादव नामक एक युवक का इसी गांव के युवक से किसी बात को लेकर होली के दिन विवाद हो गया था. मामला इस कदर बढ़ा कि दूसरे पक्ष के लोग अनूप पर हमलावर हो गया. आरोपियों ने दिनदहाड़े जमकर पथराव करने के साथ ही फायरिंग भी की. बताया जाता है कि घटना में अनूप घायल हुआ है. फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गई और जैसे-तैसे पीड़ित के परिजनों ने छिप कर अपनी जान बचाई जबकि अपराधी मौके से फरार हो गए.
यह भी पढ़ें-दोस्तों ने ही श्मशान घाट के पास की थी युवक की हत्या, जानिए क्या थी वजह?
पीड़ित के मुताबिक हमलावर 15 की संख्या में थे जिनमें से वह चार-पांच को जनता भी है. यह सभी राजेश फौजी के साथ आए थे और सभी के पास हथियार थे. उन्होंने मकान के अंदर-बाहर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. यही नहीं, पीड़ित पर तमंचे की बट से हमला कर दिया. पीड़ित ने बताया कि वीडियो दिखाते हुए मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है. वहीं, इस संबंध में थाना प्रभारी शिकोहाबाद उदयवीर सिंह मलिक का कहना है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है.
दो पक्षों में मारपीट-पथराव में एक बच्चे की मौत
वहीं, दूसरी घटना जनपद के अरांव रोड पर हुई जहां होली का रंग डालने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ. विवाद इस कदर बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर पत्थरबाजी होने लगी. इस दौरान एक बच्चे की मौत हो गई. दरअसल, घटना सिरसागंज थाना क्षेत्र की है. शुक्रवार को यहां के अरांव रोड पर होली का रंग डालने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ. विवाद इस कदर बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर पत्थर चले. इस दौरान अपने ही मकान के दरवाजे पर खड़े एक 12 साल के किशोर श्यामू पुत्र रंजीत निवासी अरांव रोड सिरसागंज को एक पत्थर लग गया. इससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा.
काफी देर बाद परिजनों को श्यामू के पत्थर लगने की जानकारी हो सकी. परिजन उसे इलाज के लिए फ़िरोज़ाबाद के जिला अस्पताल लाये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन उससे पहले ही पथराव करने वालों की भीड़ तितर बितर हो चुकी थी. रंगों के त्यौहार पर जहां चारों ओर खुशी का उल्लास है, वहीं दूसरों के झगड़े में किशोर की मौत के बाद परिजन सदमे में है. मौके पर हालत तनावपूर्ण है. फिलहाल फोर्स तैनात कर दी गई है. इस संबंध में थाना पुलिस ने बताया कि जिन लोगों ने पथराव किया, उनकी तलाश की जा रही है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप