फिरोजाबाद: जनपद में नगला खंगर थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की शाम एक शराब माफिया पर बड़ी कार्रवाई की गई. जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस ने शराब माफिया की 8 लाख 41 हजार रुपये की अचल संपत्ति को कुर्क कर लिया. यह कार्रवाई पुलिस ने शराब माफिया पर गैंगस्टर के तहत की है.
नगला खंगर थाना प्रभारी महेश सिंह ने मंगलवार को बताया कि थाना क्षेत्र के गांव बलीपुर निवासी सुभाष एक कुख्यात शराब माफिया है. उसके खिलाफ अवैध शराब बेचने से संबंधित कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं. शराब माफिया पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश पर माफियाओं के खिलाफ चल रहे अभियान के क्रम में शराब माफिया सुभाष की संपत्ति को डीएम के आदेश के बाद कुर्क किया गया है. उन्होंने बताया कि कुर्क की गई संपत्ति की कुल कीमत 8 लाख 41 हजार रुपये आंकी गई है. इस संपत्ति को शराब तस्करी द्वारा अर्जित किए गए धन से खरीदा गया था.