उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में लिफ्ट देकर महिला के साथ चलती गाड़ी में Gang Rape, सीआरपीएफ और यूपी पुलिस के सिपाही पर एफआईआर

सीआरपीएफ जवान और यूपी पुलिस का सिपाही महिला के परिचित बताए गए हैं. दोनों पर महिला को लिफ्ट देकर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप है. पुलिस ने दोनों पर मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि महिला इससे पहले भी कई लोगों पर दुष्कर्म का आरोप लगा चुकी है.

Etv Bharat
फिरोजाबाद में सामूहिक दुष्कर्म.

By

Published : Feb 9, 2023, 7:25 PM IST

फिरोजाबाद में सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बारे में बताते पुलिस अधीक्षक देहात कुंवर रण विजय सिंह.

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में एक महिला के साथ चलती गाड़ी में सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. दुष्कर्म का आरोप सीआरपीएफ के एक जवान और पुलिस के एक सिपाही पर है, जिन्होंने लिफ्ट देकर पहले महिला को गाड़ी में बैठाया, फिर सुनसान स्थान पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. दोनों आरोपी महिला के परचित बताए जाते हैं.

महिला मैनपुरी जनपद के घिरोर थाना क्षेत्र की रहने वाली है. पीड़िता ने जो पुलिस को बताया उसके मुताबिक बीती रात आगरा से लौटकर जब वह अपने घर जा रही थी, तभी उसके परिचित जिनमें की एक सीआरपीएफ जवान अभिषेक निवासी गांव सिकेरा थाना मटसेना और दूसरा धर्मेंद्र उर्फ बिल्ला है जो हाथरस में यूपी पुलिस का सिपाही है, मिल गए. दोनों ने उसे घर छोड़ने के बहाने गाड़ी बैठा लिया और फिर उसे एक सुनसान स्थान पर ले गए. जहां गाड़ी में ही दोनों ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद महिला को वहीं छोड़कर भाग गए.

महिला ने किसी तरह डायल 112 को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता को थाने लेकर आई. इस संबंध में एसपी देहात कुंवर रण विजय सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस रजिस्टर्ड किया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है जो तथ्य सामने आएंगे उनके हिसाब से अगली कार्रवाई की जाएगी. पुलिस के मुताबिक महिला का अपने पति से विवाद चल रहा है और महिला पहले भी 1-2 व्यक्तियों पर दुष्कर्म का केस दर्ज करा चुकी है.

ये भी पढ़ेंः Azam Khan को शाहजहांपुर कोर्ट से निकलने के लिए करना पड़ा आधा घंटा इंतजार, सुरक्षाकर्मी ने गेट पर जड़ा ताला

ABOUT THE AUTHOR

...view details