फिरोजाबादः कुख्यात गैंग लीडर बदरुल रहमान और दो बेटों की पुलिस ने करीब 50 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क कर दी. बदरुल रहमान पर यूपी में 31 मुकदमे दर्ज हैं. बेटों के खिलाफ भी कई मामले दर्ज हैं. संपत्ति कुर्क करने के बाद पुलिस की ओर से मुनादी भी कराई गई.
पुलिस के मुताबिक बदरुल रहमान पुत्र अजीजुर्रहमान निवासी मोहम्मदगंज थाना दक्षिण हाल निवासी प्रेम नगर डाक बंगला थाना रसूलपुर के खिलाफ फिरोजाबाद के कई थानों में 31 मामले दर्ज हैं.
बदरुल के बेटे शाहबेज के खिलाफ चार और शहरोज के खिलाफ सात केस दर्ज हैं. बदरुल रसूलपुर थाने का गैंगस्टर अपराधी है. इसी कड़ी में डीएम के आदेश पर थाना रसूलपुर पुलिस ने बदरुल की लगभग 50 लाख की कीमत की संपत्ति व वाहन को कुर्क कर दिया.
वाहनों में लग्जरी कार, ट्रक समेत कई बाइकें भी शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक मुनादी कराई गई है कि कोई भी शख्स इस संपत्ति और वाहनों को न खरीदे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप