उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फेसबुक पर प्यार हुआ तो नोएडा से प्रेमी से मिलने पहुंची प्रेमिका, पुलिस ने दोनों को पकड़ा - फिरोजाबाद में प्रेमी युगल हिरासत में

प्यार का परवान ऐसा चढ़ा कि एक युवती नोएडा से सीधे मैनपुरी अपने प्रेमी से मिलने चली आई. लेकिन पुलिस ने युवती को हिरासत में ले लिया. जानिए क्या है पूरा मामला?

Etv Bharat
नोएडा से मैनपुरी प्रेमी से मिलने पहुंची प्रेमिका

By

Published : Aug 2, 2023, 10:23 PM IST

फिरोजाबाद:नोएडा की रहने वाली एक युवती की फेसबुक के जरिये मैनपुरी के रहने वाले एक युवक से दोस्ती हो गयी. इस दौरान दोनों ने एक दूसरे के मोबाइल नंबर भी ले लिए. काफी दिनों तक दोनों की बातचीत का सिलसिला चलता रहा. दो दिन पहले यह युवती प्रेमी से मिलने नोएडा से मैनपुरी चली आयी. शिकोहाबाद में यह दोनों आपस मे बातें कर रहे थे. मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया. नोएडा के एक थाने में युवती की गुमशुदगी का केस दर्ज है. शिकोहाबाद पुलिस ने युवती की बरामदगी की जानकारी नोएडा पुलिस को दे दी है.

दरअसल, घिरोर थाना क्षेत्र के गांव कासगंज निवासी युवक का नोएडा की रहने वाली युवती की फेसबुक से दोस्त के बाद प्रेम प्रसंग चल रहा है. दो दिन पहले युवती अचानक घर से लापता हो गयी थी. जिसकी गुमशुदगी भी नोएडा के एक थाने में दर्ज करायी गयी थी. इधर शिकोहाबाद थाना पुलिस ने जब बुधवार को युवक और युवती को संदिग्ध परिस्थितियों में देखा तो पुलिस को शक हुआ. पुलिस दोनों को पूछताछ के लिए थाने लेकर आयी. पूछताछ में दोनों ने बताया कि उनकी फेसबुक के जरिये दोस्ती हुयी थी.दोनों ने एक दूसरे के नंबर लेकर बातचीत शरू कर दी.

इसे भी पढ़े-यूपी के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के काफिले की गाड़ी उठा ले गई ट्रैफिक पुलिस, जानिए वजह

इसी दौरान युवती प्रेमी से मिलने के लिए मैनपुरी चली आई. दोनों शिकोहाबाद में एक जगह बैठकर बातचीत कर रहे थे. तभी पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया. इस बाबत जब शिकोहाबाद थाने के इंस्पेक्टर क्राइम रमेश यादव से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि युवती की गुमशुदगी नोएडा के एक थाने में दर्ज है. लिहाजा वहां की पुलिस को सूचित कर दिया गया है. युवती को नोएडा की पुलिस के सिपुर्द किया जाएगा. लड़की के बयान के आधार पर अगली कार्रवाई की जायेगी.

यह भी पढ़े-सनी देओल की सीट से चुनाव लड़ सकते हैं यूपी के रिटायर्ड आईएएस नवनीत सहगल, योगी से मिलकर कही यह बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details