उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसान सम्मान निधि योजना में फर्जीवाड़ा, 6000 अपात्रों ने हड़पी निधि - fraud in kisan samman nidhi

फिरोजाबाद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में सेंध लग गयी है. विभागीय सत्यापन में लगभग 6000 लोग ऐसे पकड़े गए हैं, जिन्होंने किसान न होने के बाद भी इस योजना का लाभ लिया है. विभागीय अफसरों ने पैसों की रिकवरी के लिए इन तथाकथित किसानों को नोटिस जारी किया है.

किसान सम्मान निधि योजना
किसान सम्मान निधि योजना

By

Published : Mar 16, 2021, 4:53 PM IST

फिरोजाबाद : जनपद फिरोजाबाद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. विभागीय सत्यापन में लगभग 6000 लोग ऐसे पकड़े गए हैं. इन्होंने किसान न होने के बाद भी इस योजना का लाभ लिया है. विभागीय अफसरों ने पैसों की रिकवरी के लिए इन तथाकथित किसानों को नोटिस जारी किया है.

किसान सम्मान निधि योजना में फर्जीवाड़ा

इसे भी पढ़ें-अयोध्या में मुस्लिम धर्मगुरुओं ने वसीम रिजवी को बताया शैतान, गिरफ्तारी की मांग

ढाई लाख किसान योजना का ले रहे लाभ

किसानों को कुछ आर्थिक राहत मिल सके इसके लिए केंद्र सरकार किसानों के खाते में 6000 रुपए प्रति वर्ष भेजती है. दो-दो हजार की तीन किस्तें हर चार माह बाद किसानों के खाते में भेजी जाती हैं, इसकी भी एक निश्चित प्रक्रिया है. फिरोजाबाद में भी करीब ढाई लाख किसान इस योजना का लाभ ले रहे हैं, लेकिन जनपद में यह योजना फर्जीवाड़ा की शिकार हो गई है. विभाग ने जब इन किसानों के दस्तावेजों की पड़ताल की, तो जो जानकारी मिली वह काफी चौंकाने वाली निकली. दरअसल, जांच-पड़ताल में 5902 किसान ऐसे मिले, जिन्होंने गलत ढंग से इस योजना का लाभ लिया. जनपद में 2348 किसान ऐसे हैं, जिन्होंने इस योजना का डबल लाभ ले लिया. यानी कि दो-दो बार आवेदन कर दिए और विभाग ने उन्हें इस योजना का लाभ दे भी दिया.

किसान सम्मान निधि योजना में बड़ा घोटाला

इसे भी पढ़ें-बैंक हड़ताल: प्रदेश भर में तीस हजार करोड़ का लेनदेन प्रभावित

मृत किसानों के खाते में भी भेजे गए रुपए

इसके अलावा जनपद में 1495 किसान ऐसे भी मिले जिनके पास जमीन ही नहीं थी. फिर भी उन्होंने विभाग की आंखों में धूल झोंककर किसान सम्मान निधि का लाभ ले लिया. 962 मृत किसानों के खाते में भी विभाग पैसे भेजता रहा. इस संबंध में उप निदेशक कृषि प्रसार ने बताया कि जिन अपात्रों के खाते में किसान सम्मान निधि पहुंच गई है, उन्हें रिकवरी के नोटिस भेजे गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details