फिरोजाबाद:यूपी के फिरोजाबाद जिले में अपात्र किसानों ने भी किसान सम्मान निधि की राशि को हड़प लिया है. विभागीय जांच में ऐसे तमाम किसान सामने आए हैं जो योजना के पात्र न होने के बावजूद सम्मान की राशि को हजम कर गए. गौरतलब है कि इनमें से तमाम किसान आयकरदाता भी हैं. मामला खुलने के बाद भी यह किसान सम्मान राशि के पैसे को वापस नहीं कर रहे है. वहीं, विभाग ऐसे किसानों के खिलाफ आरसी जारी कर उनसे धनराशि वसूलने की तैयारी कर रहा है.
दरअसल, किसानों को कुछ आर्थिक राहत मिल सके इसके लिए केंद्र सरकार किसानों के खाते में 6 हजार रुपये प्रति साल भेजती है. 2-2 हजार रुपये की किस्तें हर 4 माह बाद किसानों के खाते में भेजी जाती हैं. इसकी भी एक निश्चित प्रक्रिया है. फिरोजाबाद में भी करीब ढाई लाख किसान इस योजना का लाभ ले रहे हैं, लेकिन फिरोजाबाद जिले में यह योजना फर्जीवाड़ा की शिकार हो गई है.