उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चार शातिर लुटेरे गिरफ्तार, अवैध असलहा बरामद - चार शातिर लुटेरे गिरफ्तार

फिरोजाबाद जिले में पुलिस ने चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने अवैध असलहा भी बरामद किया है. गिरोह का सरगना अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

चार शातिर लुटेरे गिरफ्तार.
चार शातिर लुटेरे गिरफ्तार.

By

Published : Dec 19, 2020, 4:55 PM IST

फिरोजाबाज: जिले में शनिवार को एसओजी व पुलिस टीम ने खाद-बीच के व्यापारी के साथ लूट करने वाले चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध असलहा भी बरामद किया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी अंतरराज्यीय हैं और राजस्थान से भी इनके तार जुड़े हैं. गिरोह का सरगना अभी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है. मामला जिले के नगला सिंघी थाना क्षेत्र का है.


27 सितंबर को हुई थी लूट की वारदात

एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि 27 सितंबर को नगला सिंघी थाना इलाके में खाद- बीज व्यवसायी सुनील कुमार के साथ लूट की वारदात हुई थी. बदमाशों ने उनके साथ मारपीट कर उनकी बाइक सहित अन्य सामान लूट लिए थे. उन्होंने बताया कि इस घटना को गंभीरता से लेते हुए बदमाशों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया था. एसएसपी ने बताया कि 18 दिसंबर को मुखबिर की सूचना पर इलाके में मौजूद चार लुटेरों को गिरफ्तार किया गया.

बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे आरोपी
एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश बड़े ही शातिर है और योजनाबद्ध तरीके घटना को अंजाम देते है. गिरफ्तार किए गए आरोपी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अलावा आगरा और राजस्थान में भी वारदात को अंजाम देते थे. उन्होंने बताया कि आरोपियों की योजना आगरा के फतेहाबाद के सराफा कारोबारी के यहां डकैती डालने और लाइनपार थाना क्षेत्र के छारबाग में लूट की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details