उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चुनाव ड्यूटी में लगे चार शिक्षकों की मौत से हड़कंप, कई अब भी बीमार - teacher uninon

फिरोजाबाद में चुनावी ड्यूटी से लौटे शिक्षकों की मौत से शिक्षक समुदाय में आक्रोश है. शिक्षक मतगणना की ट्रेनिंग के बहिष्कार की बात भी कर रहे हैं.

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

By

Published : May 1, 2021, 12:24 PM IST

फिरोजाबाद:जनपद में चुनाव ड्यूटी से लौटे चार शिक्षकों की मौत से शिक्षक समुदाय में हडकंप मच गया है. बताया जा रहा है कि इन शिक्षकों की चुनाव पूर्व ही तबीयत खराब थी, जिसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई थी. बाद में उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी थी और अब चुनाव के बाद इनकी मौत की खबर ने सबको हिला कर रख दिया है.

अभी भी कई शिक्षक हैं बीमार

24 घंटे में जिन चार शिक्षकों की कोविड से मौत हुई है, उसमें जसराना इलाके के पट्टी गांव के कंपोजिट विद्यालय में तैनात शिक्षक, शिकोहाबाद ब्लॉक के गांव धौरामऊ के शिक्षक अनिल यादव, गांगनी की अध्यापिका अखिलेश, मदनपुर ब्लॉक के नई गढ़ी के शिक्षक शामिल हैं. इसके अलावा कई अन्य शिक्षकों की तबीयत खराब बताई जा रही है. शिक्षकों की मौत के बाद अन्य शिक्षकों में गुस्सा है और वह मतगणना की ट्रेनिंग लेने के लिए भी तैयार नहीं हैं. चुनाव ड्यूटी में लगे शिक्षकों की मौत के बाद सह-मतदान कर्मी और मतदाताओं में भी कोविड संक्रमण फैलने का खतरा पैदा हो गया है. यह जानकारी शिक्षकों के ही वाट्सअप ग्रुप पर शेयर हो रही है.

पढ़ें: कैसे बचेगी मरीजों की जान, कोविड अस्पताल में धूल फांक रहे 67 वेंटिलेटर

क्या कहते हैं बेसिक शिक्षा अधिकारी?

इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविन्द कुमार पाठक से बात की गयी तो उनका कहना था कि मुझे केवल एक शिक्षा मित्र की मौत की ही जानकारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details