फिरोजाबाद : जिले के नगला खंगर इलाके में एक युवती अपनी शादी से चार दिन पहले ही घर से जेवरात और नकदी लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई. परिजनों ने युवती के प्रेमी समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. घटना 11 मई की है. अभी तक पुलिस युवती और प्रेमी के बारे में कोई जानकारी नहीं जुटा सकी है. पिता बेटी की बरामदगी के लिए पुलिस अफसरों के चक्कर काट रहा है.
यह मामला फिरोजाबाद के सिरसागंज सर्किल के थाना क्षेत्र नगला खंगर के एक गांव का है. परिजनों की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी बेटी का रिश्ता तय कर दिया था. सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था. 15 मई को शादी होनी थी. घर वाले शादी की तैयारियों में व्यस्त थे. इस बीच 11 मई की रात में ही युवती अपने आगरा के रहने वाले प्रेमी सुखवीर के साथ फरार हो गई. युवती की मां ने नगला खंगर थाने में युवती के प्रेमी सुखवीर समेत दो युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.