उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शादी से चार दिन पहले युवती रुपये और जेवर लेकर प्रेमी के साथ फरार, तलाश में भटक रहा पिता - शादी से पहले युवती घर से फरार

फिरोजाबाद में एक युवती शादी के चंद दिन पहले ही फरार हो गई. मामला एक सप्ताह पहले का बताया जा रहा है. मुकदमा भी दर्ज हो चुका है. इसके बावजूद युवती और उसके प्रेमी के बारे में कोई सुराग नहीं मिल रहा है.

शादी से पहले घर से भागी युवती.
शादी से पहले घर से भागी युवती.

By

Published : May 18, 2023, 7:37 PM IST

फिरोजाबाद : जिले के नगला खंगर इलाके में एक युवती अपनी शादी से चार दिन पहले ही घर से जेवरात और नकदी लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई. परिजनों ने युवती के प्रेमी समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. घटना 11 मई की है. अभी तक पुलिस युवती और प्रेमी के बारे में कोई जानकारी नहीं जुटा सकी है. पिता बेटी की बरामदगी के लिए पुलिस अफसरों के चक्कर काट रहा है.

यह मामला फिरोजाबाद के सिरसागंज सर्किल के थाना क्षेत्र नगला खंगर के एक गांव का है. परिजनों की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी बेटी का रिश्ता तय कर दिया था. सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था. 15 मई को शादी होनी थी. घर वाले शादी की तैयारियों में व्यस्त थे. इस बीच 11 मई की रात में ही युवती अपने आगरा के रहने वाले प्रेमी सुखवीर के साथ फरार हो गई. युवती की मां ने नगला खंगर थाने में युवती के प्रेमी सुखवीर समेत दो युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

यह घटना हुए आठ दिन का समय बीत चुका है, लेकिन पुलिस अभी तक युवती की बरामदगी नहीं कर सकी है. एफआईआर के मुताबिक युवती अपने साथ एक लाख रुपये और जेवर भी ले गई है. युवती का पिता बेटी की बरामदगी के लिए भटक रहा है. उसने पुलिस के उच्चधिकारियों से भी बेटी की बरामदगी के लिए गुहार लगाई है. थाना प्रभारी नगला खंगर महेश सिंह का कहना है कि इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया जा चुका है. युवती की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं. जल्द ही उसे बरामद कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें :दुल्हन ने कहा, जहर खा लूंगी लेकिन शादी नहीं करूंगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details