उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेम प्रसंग में युवक को जिंदा जलाने के 4 आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा - हत्या की एफआईआर दर्ज

हत्या के एक मामले में फिरोजाबाद की जिला अदालत ने चार आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. कोर्ट ने 30-30 हजार का जुर्माना भी लगाया है.

etv bharat
कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

By

Published : May 6, 2022, 8:11 PM IST

फिरोजाबादः जिला अदालत में हत्या के एक मामले में चार आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. कोर्ट ने 30-30 हजार का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माना न देने पर आरोपियों को छह-छह महीने की अतिरिक्त सजा भुगतनी पड़ेगी. साल 2018 में आरोपियों ने एक युवक को जिंदा जलाकर मार डाला था.

अभियोजन पक्ष के मुताबिक 10 जुलाई 2018 को फिरोजाबाद जिले के नगला खंगर इलाके में एक जघन्य वारदात हुई थी. यहां के नगला गंगा निवासी सत्येंद्र पुत्र बेनीराम ने अपने पुत्र गौरव की हत्या की एफआईआर दर्ज करायी थी. रिपोर्ट के मुताबिक शेखर पुत्र राम किशन फौजी. प्रेम पाल पुत्र रोहन सिंह, मनोज पुत्र धनीराम, बंटू पुत्र धनीराम निवासी गांव नगला बटेश्वरी थाना नगला खंगर ने योजनाबद्ध तरीके से प्रेम प्रसंग के चलते गौरव को आरोपियों ने मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जला दिया था. जिससे उसकी मौत हो गयी थी. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की विवेचना की. गवाही के बयान लिये और अन्य कई साक्ष्यों के साथ अदालत जिंदा जला दिया था.

इसे भी पढ़ें-सावधान! ये है Fraud का नया ट्रेंड, लापरवाही बरती तो अकाउंट खाली

जिससे उसकी मौत हो गयी थी. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की विवेचना की. गवाहों के बयान लिए और अन्य कई साक्ष्यों के साथ अदालत में चार्जशीट दाखिल की. मामले की सुनवाई जिला सत्र न्यायालय में हुई. विद्वान न्यायाधीश ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुना और आरोपियों को गौरव की हत्या का दोषी पाया. लिहाजा अदालत ने चारों आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. आरोपियों में मनोज और बंटू सगे भाई हैं. अदालत ने चारों आरोपियों पर 30-30 हजार का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माना न देने पर छह-छह महीने की अतिरिक्त सजा भी भुगतनी पड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details