फिरोजाबाद:भारतीय जनता पार्टी ने अपने पत्ते खोलते हुए पूर्व मंत्री जयवीर सिंह की पुत्रवधू हर्षिता सिंह को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी घोषित किया है. शुक्रवार को बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और जिला प्रभारी दया शंकर सिंह ने पार्टी कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की .उन्होंने दावा किया कि 21 सदस्य उनके साथ हैं. तीन जुलाई को हर्षिता सिंह ही जिला पंचायत अध्यक्ष बनेंगी.
बीजेपी के उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह और पूर्व मंत्री जयवीर सिंह की पुत्रवधू हर्षिता सिंह फिरोजाबाद जिला पंचायत में कुल 33 सदस्य निर्वाचित होकर आए हैं. किसी भी प्रत्याशी को जीत के लिए 17 सदस्यों का समर्थन चाहिए. समाजवादी पार्टी ने विजेंद्र ठेकेदार की पुत्रवधू रुचि यादव को इस पद के लिए उम्मीदवार बनाया है. सपा का भी दावा रहा है कि उनके पास उतने पूरे सदस्यों का समर्थन प्राप्त है, जितने की जरूरत है. इधर सभी की निगाहें इस बात पर टिकीं थी कि बीजेपी अपना प्रत्याशी किसे बनाती है. शुक्रवार को पार्टी उपाध्यक्ष ने इसकी घोषणा कर दी.बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने सपा के उन आरोपों को बेबुनियाद बताया है जिसमें सपा ने कहा था कि बीजेपी इन चुनावों में सत्ता का दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि सत्ता का दुरुपयोग तो हमेशा सपा ने ही किया है. बीजेपी सरकार में अधिकारी स्वतंत्र हैं. सबका साथ सबका विकास हमारा नारा है.
पार्टी की तरफ से प्रत्याशी घोषित होने के बाद हर्षिता सिंह ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि उनके ससुर ने जिस तरह से राजनीति में रहकर जनता की सेवा की है उसी तरह मैं खुद जनता की सेवा करुंगी. ग्रामीण इलाकों का विकास और सरकारी योजनाओं को धरातल पर पहुंचना उनकी प्राथमिकता होगी.
कौन हैं बीजेपी प्रत्याशी हर्षिता सिंह
हर्षिता सिंह पूर्व मंत्री जयवीर सिंह की पुत्रवधू और सुमित प्रकाश की पत्नी हैं. वह वार्ड संख्या 15 से सदस्य चुनी गई हैं. इन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बसपा के प्रत्याशी जयवीर जाटव को हराया था. एमिटी यूनिवर्सिटी से इन्होंने एमबीए की शिक्षा हासिल की है.
जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए जीत के आंकड़े की बात करें तो 33 सदस्यों वाली इस सीट के लिए 17 सदस्य चाहिए लेकिन बीजेपी के समर्थन से केवल पांच सदस्य ही जीतकर आये थे. बीजेपी नेताओं का दावा है कि उन्हें निर्दलीयों के साथ साथ सपा के बागी सदस्यों का समर्थन प्राप्त है