फिरोजाबाद: सिरसागंज थाना क्षेत्र में आरामशीन संचालक से उगाही करने गए वनकर्मी ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए अमर्यादित टिप्पणी की थी. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के लिए अशोभनीय टिप्पणी करने वाले वनकर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी आरामशीन पर अवैध रूप से उगाही करने के उद्देश्य से गया था. आरोपी वनकर्मी गुलशेर अहमद पर कई धाराओं पर मुकदमा दर्ज किया है.
रिश्वत नहीं मिलने पर की थी PM और CM पर अशोभनीय टिप्टणी
पीएम और सीएम के लिए अशोभनीय टिप्टणी करने वाले गुलशेर अहमद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसमें वह सिरसागंज के सोथरा रोड स्थित विजेंद्र सिंह की आरा मशीन पर जाकर उनसे पौने दो लाख रुपये की मांग कर रहा था. दरअसल, विजेंद्र सिंह के पिताजी की कुछ समय पहले मौत हो गई थी. इसके बाद यह आरा मशीन विजेंद्र के नाम ट्रांसफर होनी थी. इसकी एवज में गुलशेर अहमद उनसे पौने दो लाख रुपये रिश्वत के तौर पर मांग रहा था. विजेंद्र ने जब रुपये नहीं दिए तो गुलशेर अहमद ने विजेंद्र सिंह के साथ-साथ प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के बारे में भी भद्दी टिप्पणी कर दी. गुलशेर अहमद जिस समय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के बारे में अपशब्द कह रहा था, उसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.