फिरोजाबाद:जिले में शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफएसडीए) की टीम ने छापा मारा. एफएसडीए की टीम ने एक किराना की दुकान पर छापेमारी की. टीम को शिकायत मिली थी कि इस दुकान पर नकली घी बेचा जा रहा है.
किराने की दुकान पर खाद्य औषधि विभाग का छापा - खाद्य सुरक्षा अधिकारी बीएस कुशवाह
फिरोजाबाद जिले में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफएसडीए) की टीम ने छापा मारा. एफएसडीए की टीम ने एक किराना की दुकान पर छापेमारी की.
रसूलपुर थाना क्षेत्र में नाल बंद चौराहे पर शिकायत के बाद विभाग ने उत्तम प्रोविजन स्टोर के नाम से किराना की दुकान पर छापेमारी की. वहीं घी का नमूना लेकर जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेज दिया. मौके पर जो घी मिला उसे सील कर दिया. खाद्य और औषधि विभाग की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया.
एफएसडीए के खाद्य सुरक्षा अधिकारी बीएस कुशवाह ने बताया कि विभाग को शिकायत मिली कि दुकान पर मिलावटी घी बिकता है. शिकायत के बाद यह छापेमारी की गई तो टिन में 15 किलो घी था. टिन पर कोई लेवल भी नहीं लगा था और खुला घी बेचा जा रहा था. घी का नमूना लिया गया है. शेष घी को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही दुकानदार को हिदायत दी गई है कि खुला हुआ कोई आइटम ना बेचें. जांच की रिपोर्ट आने के बाद दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.