फिरोजाबाद:यूपी के फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद शहर में सिंथेटिक दूध, पनीर और मावा बनाने का केमिकल पकड़ा गया. यह कारोबार एक ट्रांसपोर्ट कंपनी की आड़ में चल रहा था. खाद्य विभाग को मिली जानकारी के अनुसार जब छापे मार कार्रवाई की गई तो यह पूरा गोरखधंधा बेनकाब हो गया. मौके पर मिले सभी सामान को जब्त कर लिया गया है. मामले की जानकारी पुलिस को भी दे दी गई है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से इस तरह की शिकायत मिल रही थी कि शिकोहाबाद शहर के एटा रोड रोटी बैंक के पास स्थित गुप्ता ट्रांसपोर्ट कंपनी में सिंथेटिक दूध, मावा और पनीर बनाने का सामान पावडर, लिक्यूड बिक रहा है. दरअसल, यह एक ट्रांसपोर्ट कंपनी होने की वजह से विभाग कार्रवाई नहीं कर पा रहा था. क्योंकि यहां से सामान की लोडिंग और अनलोडिंग होती है, लेकिन शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में जब छापेमारी की गई तो मौके पर बड़ी तादाद में ऐसा सामान बरामद हुआ. जिससे सिंथेटिक दूध, मावा और पनीर बनाया जा सकता है.