उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: खाद्य और औषधि विभाग ने नष्ट कराया 20 कुंतल पनीर - 20 quintal paneer destroyed in firozabad

यूपी के फिरोजाबाद में खाद्य सुरक्षा और औषधि विभाग ने 20 कुंतल पनीर को जेसीबी से गड्डा खोदकर नष्ट करा दिया. पनीर को राजस्थान के धौलपुर से फिरोजाबाद लाया गया था. साथ ही दो नमूने जांच के लिए लैब भेजे गए हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

etv bharat
20 कुंतल पनीर को नष्ट कराया गया

By

Published : Sep 12, 2020, 7:28 PM IST

फिरोजाबाद: जिले में खाद्य और औषधि विभाग ने 20 कुंतल पनीर नष्ट कराया है. खाद्य सुरक्षा विभाग के जिला अभिहित अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि जनवरी माह में हाइवे स्थित ढाबों से पनीर के सेंपल लिए गए थे. जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद यह बात साफ हुई कि पनीर नकली और सिंथेटिक है और यह खाने के लिए उपयुक्त नहीं है.

इसी जानकारी के बाद विभागीय अफसरों ने जाल बिछाया और एक लोडर वाहन को शिकोहाबाद के एटा रोड पर रुकवाकर उसकी जांच की. जांच के दौरान उसमें पनीर रखा पाया गया, जिसे छिपाकर रखा गया था. पनीर की मात्रा करीब 20 कुंतल के आसपास थी. इसके साथ ही उसकी कीमत साढ़े तीन लाख रुपये के लगभग बताई जा रही है.

20 कुंतल पनीर को नष्ट कराया गया
जिला अभिहित अधिकारी के अनुसार पनीर को राजस्थान के धौलपुर की एक डेयरी से लोडर वाहन से छिपाकर फिरोजाबाद लाया जा रहा था. इसके बाद शिकोहाबाद में एक डेयरी को देने की तैयारी थी. उन्होंने बताया कि राजस्थान से लाए गए पनीर के सैंपल लेकर उसे जांच के लिए भेज दिया गया है. साथ ही 20 कुंतल पनीर को नष्ट कराया गया है, क्योंकि यह प्रथम दृष्टया सिंटेथिक लग रहा था और उसमें बदबू भी आ रही थी. इस मामले में संलिप्त लोगों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी. धौलपुर के अफसरों को भी कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details