फिरोजाबादः बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर शुरू हुआ विवाद अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है. धीरेंद्र कृष्ण के समर्थन में सड़कों पर लोग उतर रहे हैं. मांग की जा रही है कि जिन्होंने उनका विरोध किया है उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. इस संबंध में बालाजी धाम ट्रस्ट, शिकोहाबाद की ओर से उप जिलाधिकारी को एक मांग पत्र सौंपा गया है.
बीते कई दिनों से बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर एक सामाजिक संगठन ने विरोध दर्ज कराया है. इसे लेकर अब शास्त्री के समर्थन में लोग उतरने लगे हैं. इसी कड़ी में फिरोजाबाद में शास्त्री के समर्थन में लोग सड़क पर उतरे. उन्होंने मांग की कि जो सनातन धर्म के विरोधी हैं, उन्होंने हिंदुओ के धर्म परिवर्तन को रोकना है इसलिए वे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. इसी के चलते उनका विरोध किया जा रहा है. उन्हें लेकर कई अपमानजनक बातें कहीं जा रहीं हैं. शास्त्री का विरोध करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई गई है.
कई टीवी चैनलों पर भी डिबेट के दौरान धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सफाई भी दे चुके हैं. इधर, देशभर में धीरेंद्र कृष्ण के समर्थन में लोग सड़कों पर उतर रहे है.उनका कहना है कुछ लोग सनातन धर्म को बदनाम करने के लिए अनर्गल बातें कर रहे हैं. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए और हर धर्म का सम्मान होना चाहिए. इस संबंध में शिकोहाबाद में बालाजी धाम ट्रस्ट की ओर से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का समर्थन किया गया है. साथ ही उन पर आरोप लगाने वालों पर कार्रवाई की मांग की गई है. इसे लेकर उप जिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपा गया है. प्रदर्शन के दौरान कई लोग मौजूद थे.