फिरोजाबाद: जनपद के स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित हो रहे फिरोजाबाद महोत्सव के नौवें दिन यानी कि शनिवार की रात लोक गायिका मालिनी अवस्थी के नाम रही. जी हां मालिनी अवस्थी ने अपने लोक गायन के जरिये श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. साथ ही देश की प्राचीन संस्कृति को एक बार फिर जीवित कर दिया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भगवान राम और कृष्ण लोगों के दिल मे बसते है. हम कलाकारों पर इस विवाद का कोई असर नहीं पड़ेगा. हम कलाकर तो प्रभु की महिमा का गुणगान करते है. ईश्वर ऐसे लोगों को सद्बुद्धि दे, जो ईश्वर के नाम पर विवाद खड़ा कर रहे है.
दरअसल, 5 फरवरी 1989 को फिरोजाबाद को जनपद का दर्जा मिला था. इससे पहले यह आगरा जनपद का हिस्सा था. स्थापना दिवस उपलक्ष में इस बार यूपी सरकार के पर्यटन और सांस्कृतिक परिषद द्वारा यह महोत्सव भव्य तरीके से मनाया जा रहा है. जिसमें देश भर के कई नामचीन की कलाकार भाग ले रहे हैं. इस आयोजन को यादगार बनाया जा रहा है. अब तक इस समारोह में मशहूर गजन गायक अनूप जलोटा, पॉप सिंगर कैलाश खैर, पंजबी सिंगर जसवीर जस्सी, हास्य कलाकार राजन श्रीवास्तव, डांसर पूजा चटर्जी, अर्श मोहम्मद, मशहूर कब्बाल निजामी बंधु, साबरी ब्रदर्स भी भाग ले चुके हैं. पांच फरवरी को भजन गायक हेमंत ब्रजवासी का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है.