वाराणसीःउत्तर प्रदेश केफिरोजाबाद जिले में शुक्रवार को कोहरे का कहर देखने को मिला. घटना सिरसागंज थाना क्षेत्र की है. जहां घने कोहरे के कारण रोडवेज बस समेत तीन वाहन आपस में टकरा गए. हादसे में रोडवेज बस चालक की मौत हो गई, वहीं 6 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को शिकोहाबाद जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें- एटीएम उखाड़कर फरार बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, तीन गिरफ्तार
सिरसागंज थाना क्षेत्र में एक-एक कर तीन वाहन आपस में टकरा गए. पहले आगे चल रहे ट्रैक्टर की ट्रॉली से एक ट्रक टकरा गया और फिर इन दो वाहनों से अनियंत्रित होकर रोडवेज बस टकरा गई. रोडवेज बस में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई. घटना की जानकारी 112 नंबर पर दी गई.
जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने बस में सवार सात घायलों को इलाज के लिए शिकोहाबाद संयुक्त अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टरों ने रोडवेज बस के चालक को मृत घोषित कर दिया. मृत चालक का नाम अनिल है जोकि फिरोजबाद जनपद टूण्डला शहर के सत्य नगर का रहने वाला था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप