उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोहरे का कहरः आपस में टकराए रोडवेज बस समेत तीन वाहन, चालक की मौत - vehicles collided in firozabad

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में शुक्रवार को दिखा कोहरे का कहर. फिरोजाबाद में कोहरे की चपेट में आकर आपस में टकराए तीन वाहन. कोहरे के कारण हुए हादसे में रोडवेज बस चालक की हो गई मौत.

फिरोजाबाद में कोहरे का कहर
फिरोजाबाद में कोहरे का कहर

By

Published : Dec 31, 2021, 1:06 PM IST

वाराणसीःउत्तर प्रदेश केफिरोजाबाद जिले में शुक्रवार को कोहरे का कहर देखने को मिला. घटना सिरसागंज थाना क्षेत्र की है. जहां घने कोहरे के कारण रोडवेज बस समेत तीन वाहन आपस में टकरा गए. हादसे में रोडवेज बस चालक की मौत हो गई, वहीं 6 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को शिकोहाबाद जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें- एटीएम उखाड़कर फरार बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, तीन गिरफ्तार


सिरसागंज थाना क्षेत्र में एक-एक कर तीन वाहन आपस में टकरा गए. पहले आगे चल रहे ट्रैक्टर की ट्रॉली से एक ट्रक टकरा गया और फिर इन दो वाहनों से अनियंत्रित होकर रोडवेज बस टकरा गई. रोडवेज बस में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई. घटना की जानकारी 112 नंबर पर दी गई.

जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने बस में सवार सात घायलों को इलाज के लिए शिकोहाबाद संयुक्त अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टरों ने रोडवेज बस के चालक को मृत घोषित कर दिया. मृत चालक का नाम अनिल है जोकि फिरोजबाद जनपद टूण्डला शहर के सत्य नगर का रहने वाला था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details