उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: चूड़ी बनाने के दौरान घर में आग लगने से पांच मजदूर झुलसे, अस्पताल में भर्ती - फिरोजाबाद मजदूर झुलसे

Etv Bharat
आग लगने से पांच मजदूर झुलसे

By

Published : Sep 2, 2022, 2:26 PM IST

Updated : Sep 2, 2022, 4:21 PM IST

14:15 September 02

फिरोजाबाद: चूड़ी बनाने के दौरान घर में आग लगने से पांच मजदूर झुलसे, अस्पताल में भर्ती

फिरोजाबाद: लाइनपार थाना क्षेत्र शुक्रवार को एक मकान में आग लगने से पांच लोग झुलस कर घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के दौरान सभी लोग चूड़ी झलाई (चूड़ियां बनाने) का काम कर रहे थे. अचानक लैम्प से आग लगी और पांच लोग बुरी तरह झुलस गए.

बता दें कि घटना लाइनपार थाना क्षेत्र के आजाद नगर की है. यहां पर बड़ी तादात में घरों में चूड़ियों के डेकोरेशन का काम होता है. उन्हीं में से एक काम चूड़ियों की झलाई का भी काम होता है. प्राचीन तकनीक से एक लैम्प में केरोसिन ऑयल डाला जाता है और फिर चूड़ियों को झला जाता है. शुक्रवार को यही काम चल रहा था, तभी अचानक लैम्प से उठी लौ के कारण मकान में आग लग गई.

यह भी पढ़ें-सड़क किनारे खड़ी रोडवेज बस में लगी आग

आग को बुझाने की कोशिश में बेटा करण और पिता अजय, कमलेश देवी, मंजू शंखवार और सत्यपाल बुरी तरह झुलस गए. मामले की जानकारी होते ही स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. सभी को बर्न वार्ड में एडमिट किया गया है. मामले की जानकारी पर सदर विधायक मनीष असीजा भी जिला अस्पताल पहुंचे हैं. उन्होंने चिकित्सकों से घायलों का समुचित इलाज करने की बात कही है.

यह भी पढ़ें-आग लगने से लाखों का माल जलकर खाक, एक युवक झुलसा

Last Updated : Sep 2, 2022, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details