उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजस्थान की दो महिलाएं चरवाहा बनकर कर रहीं थीं गो तस्करी, पुलिस ने पांच को किया गिरफ्तार

फिरोजाबाद पुलिस ने राजस्थान के पशु तस्करों को कई पशुओं के साथ गिरफ्तार किया है. इन तस्करों में 2 महिला भी शामिल हैं. पुलिस आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

फिरोजाबाद पुलिस ने
फिरोजाबाद पुलिस नेफिरोजाबाद पुलिस ने

By

Published : May 22, 2023, 8:53 PM IST

फिरोजाबाद: अरांव थाना क्षेत्र में सोमवार को पुलिस ने गो तस्करी का बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने सिरसागंज रोड के पास पप्पू ईंट भट्ठे के पास से राजस्थान के पांच शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. सभी आरोपी चरवाहा बनकर यूपी की सीमा में प्रवेश कर गोवंशीय पशुओं को अपने साथ ले जाते थे.

अरांव थाना प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि जनपद में अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के क्रम में राजस्थान के रहने वाले पांच गो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. इन तस्करों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. दोनों महिला तस्करों ने अपना नाम कालू बंजारा और सानू बंजारा बताया. यह दोनों राजस्थान के भीलवाड़ा जनपद की रहने वाली हैं. जबकि, तीसरी महिला ने अपना नाम विरमा राजस्थान के बूंदी जनपद की रहने वाली बताया है. इसके अलावा दो आरोपियों ने अपना नाम पप्पू बंजारा और नरसिंह बंजारा बताया. यह दोनों आरोपी कोटा जनपद के रहने वाले हैं.

थाना प्रभारी ने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं. ये यूपी की सीमा में चरवाहा बनकर पशु तस्करी की घटनाओं को अजाम देते थे. उन्होंने बताया कि वह कुछ पशुओं को दौसा जिले से लाकर भरतपुर होते हुए यूपी की सीमा में प्रवेश करते थे. इसके बाद यूपी में आवारा पशुओं के झुंड में मिलाकर एकत्र कर लेते थे. इसके बाद सभी पशुओं को गाड़ी में भरकर बाहर भेज देते थे. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से असलहा भी बरामद किया है. पुलिस आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें-सुलतानपुर में बिजली के अवैध कनेक्शन वालों के घर पहुंची 4 जिलों की संयुक्त विजिलेंस टीम, तालाबंदी कर फरार हुए लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details