फिरोजाबाद:नारखी थाना क्षेत्र के गढ़ी बन्ना के पास सुभाष उपाध्याय के एक खेत में 5 मोरों के मृत अवस्था में पड़े होने की जानकारी मिली. जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने मृत मोरों की जानकारी वन विभाग कर्मचारियों को दी गई. वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर मृत मोरों के शव को पोस्टमार्टम के लिए पशु अस्पताल भेजा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह साफ हुआ है कि मोरों की मौत न्यूमोनिया के कारण हुई है.
ठंड लगने से हुई पांच मोरों की मौत - नारखी क्षेत्र के गांव गढ़ी बन्ना
उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के गांव गढ़ी बन्ना में पांच मोर की मौत होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ठंड लगने से मोरों की मौत हुई है.
सर्दी से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत
एसडीओ वन विभाग स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मोरों की मौत सर्दी से हुए न्यूमोनिया के कारण हुई है. ग्रामीणों से जानकारी मिली थी कि पांच मोर मरे हैं. जिनमें 4 मादा और एक नर है.