फिरोजाबाद: जनपद में रविवार की शाम एक युवक की दबंगों ने सरिया से पीट पीट कर हत्या कर दी. घटना के पीछे रंगदारी का विवाद सामने आया है. सीओ शिकोहाबाद कमलेश कुमार ने बताया कि, मृतक के भाई की तहरीर पर हमलाबरों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी है. इस हत्या से गांव में दहशत है.
घटना फिरोजाबाद जनपद के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में माधव गंज इलाके की है. दरअसल, रंगबाजी को लेकर आठ दिन पहले माधवगंज के लोगों का नसीरपुर थाना क्षेत्र के गांव छटनपुर के लोगों से विवाद हुआ था. इसे कुछ समझदार लोगो ने शांत करा दिया था. लेकिन माधवगंज के लोगों पर आरोप है कि, उन्होंने रविवार की रात में योजनाबद्ध तरीके से घात लगाकर बैठे गांव छटनपुर निवासी विकास पुत्र वीरी सिंह को घेर लिया और उस पर लाठी, डंडों और सरिया से कई वार किये. इससे विकास लहू -लुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा.