फिरोजाबाद: एसएसपी ने रविवार को दारोगा को सस्पेंड कर दिया. दारोगा पर एक महिला ने आरोप लगाया था कि जांच के नाम पर दारोगा ने उसका मोबाइल नंबर लिया था. इसके बाद वह अश्लील मैसेज भेजता था. इस मामले में एसएसपी के आदेश पर दारोगा कृपाल सिंह के खिलाफ थाना टूंडला में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. मामला टूंडला कोतवाली से जुड़ा हुआ है.
दरअसल, एक महिला ने अपने ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज कराया था. इस मामले की विवेचना कृपाल सिंह नामक एक दारोगा को मिली थी. इसी बीच प्रतिवादी पक्ष की एक महिला ने दारोगा कृपाल सिंह पर आरोप लगाया था कि उन्होंने केस खत्म करने के लिए उनसे एक लाख रुपये लिए. महिला ने दारोगा को 70 और 30 हजार रुपये दो किस्तों में दिए. इसके बाद भी केस में चार्जशीट लगा दी गई.