फिरोजाबाद:आज से जनपद के 63 केंद्रों पर गेहूं की खरीद शुरू होगी. ऐसे में अगर कोई किसान इन केंद्रों पर गेहूं बेचना चाहता है तो उसे क्रय एजेंसियों और सरकार की गाइडलाइंस का पालन करना होगा. इसके लिए किसानों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कराना होगा. साथ ही कई अहम दस्तावेज भी लाने होंगे.
किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिले. इसके लिए सरकार घोषित समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद कराती है. वहीं, जनपद में गेहूं खरीदी के लिए 63 केंद्रों को एक्टिव किया गया है, जिसका आज से संचालन शुरू हो जाएगा. इस बार गेहूं खरीद का समर्थन मूल्य 2015 रुपये निर्धारित किया गया है. यह मूल्य पिछले साल की तुलना में 40 रुपये प्रति क्विंटल अधिक है.