फिरोजाबादःजनपद में शनिवार को नगर निकाय चुनाव के परिणाम घोषित किए गए. बीजेपी ने नगर निगम में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 17 नगर निगमों पर जीत हासिल की. लेकिन, शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के एक पक्ष को बीजेपी की जीत रास नहीं आई. क्षेत्र के स्वामी नगर में शनिवार देर शाम मतगणना के परिणामों के बाद दो राजनीतिक दलों के समर्थक आपस मे भिड़ गए. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट भी हुई, जिसमें दोनों पक्षों की महिलाएं भी कूद पड़ीं और जमकर लात-घूंसे चले. आरोप है कि बीजेपी की जीत से बौखलाया एक पक्ष बीजेपी समर्थक पक्ष के घर में घुसकर गाली-गलौच करने लगा. इस मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया.
पीड़ित अशोक कुमार ने बताया कि वह शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के स्वामी नगर के रहने वाले हैं और बीजेपी समर्थक भी हैं. आरोप है कि शनिवार को मतगणना के बाद हार से बौखलाकर देर शाम एक पक्ष ने कुछ लोगों के साथ घर में घुसकर गाली-गलौच करना शुरू कर दिया. विरोध करने पर उन्होंने उनके और उनके परिजनों के साथ मारपीट की. दबंग उन्हें और उनके परिजनों को घर से खींचकर बाहर गली में ले गए और मारपीट की. बता दें कि वायरल वीडियो में महिलाएं भी आपस में भिड़ती दिख रही हैं.