उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शादी से लौट रहे तीन किशोरों को वाहन ने कुचला, एक की मौत - roada accident in firozabad

फिरोजाबाद में एक शादी समारोह से लौट रहे तीन किशोरों को एक वाहन ने कुचल दिया.जिससे एक बालक की मौत हो गई जबकि दो बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

etv bharat
firozabad

By

Published : Mar 4, 2022, 5:58 PM IST

फिरोजाबाद: जिले में गुरुवार की देर रात एक शादी समारोह से लौट रहे तीन किशोरों को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. हादसे में एक की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल ले जाया गया है. घटना से गुस्साए लोगों ने घटनास्थल पर जमकर हंगामा भी किया. बाद में पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया.

पुलिस के अनुसार जसराना थाना क्षेत्र में नगला गंगे के पास ये हादसा हुआ. इस हादसे में गांव नगला नाथुआ निवासी 16 वर्षीय नीलेश की मौत हो गई जबकि उसके दो साथी सुरजीत और ईशू गंभीर रूप से घायल हो गए.

यह भी पढ़ें: तेज ऱफ्तार अज्ञात वाहन ने मासूम को रौंदा, सड़क हादसे में मौत

ये तीनों किशोर जसराना के एक गेस्ट हाउस में आयोजित शादी समारोह की दावत में शामिल होने के लिए गुरुवार की शाम को गए थे. देर रात तीनों पैदल ही वापस घर लौट रहे थे तभी वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में तीनों लहूलुहान सड़क पर गिरे पड़े थे.

तभी वहीं से गुजर रहे एक राहगीर ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायल बालकों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने नीलेश को मृत घोषित कर दिया जबकि दो अन्य को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया. हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर जमकर हंगामा किया. मौके पर मौजूद पुलिस ने लोगों मामला शांत कराया.पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details