फिरोजाबाद:जिले कीखैरगढ़ थाना क्षेत्र में हुई हत्या के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने रामवीर नामक युवक की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए थे.
खैरगढ़ थाना क्षेत्र के निकाऊ गांव में 23 मई को रामवीर नामक एक ग्रामीण की पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पीड़ित परिवार ने पांच लोगों के खिलाफ हत्या और मामले को दुर्घटना का रूप देने का आरोप लगाया था. जिसके बाद पुलिस ने पांच आरोपियों को पकड़कर जेल भेज दिया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लिफ्ट की पटली भी बरामद की है
हापुड़ केमिकल फैक्ट्री हादसे में दो और मौत, मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हुई