उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की हत्या, आरोपी हुए गिरफ्तार - ग्रामीण की हत्या

फिरोजाबाद जिले की खैरगढ़ थाना क्षेत्र में हुई हत्या के पांचों आरोपी गिरफ्तार हो गये. उन्होंने ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या की थी.

ETV BHARAT
एसपी देहात फिरोजाबाद

By

Published : Jun 9, 2022, 4:56 PM IST

फिरोजाबाद:जिले कीखैरगढ़ थाना क्षेत्र में हुई हत्या के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने रामवीर नामक युवक की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए थे.

खैरगढ़ थाना क्षेत्र के निकाऊ गांव में 23 मई को रामवीर नामक एक ग्रामीण की पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पीड़ित परिवार ने पांच लोगों के खिलाफ हत्या और मामले को दुर्घटना का रूप देने का आरोप लगाया था. जिसके बाद पुलिस ने पांच आरोपियों को पकड़कर जेल भेज दिया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लिफ्ट की पटली भी बरामद की है

हापुड़ केमिकल फैक्ट्री हादसे में दो और मौत, मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हुई

एसपी देहात अखिलेश नारायण सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया 23 मई को हुई हत्या के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया गया था. इन टीमों ने पांचों आरोपियों महेंद्र पुत्र रामजीत, सत्यदेव पुत्र प्रेमचंद निवासी निकाऊ थाना खैरगढ़, सुरेंद्र पुत्र फूलन सिंह, शिवराज सिंह पुत्र फूलन सिंह निवासी ग्राम द्वारिकपुर,ललित पुत्र महेंद्र ग्राम निकाऊ को गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी देहात ने कहा कि आरोपियों के कब्जे से ट्रैक्टर की लिफ्ट की एक पटली और एक रॉड और आयशर ट्रैक्टर भी बरामद किया गया है. आरोपियों की मृतक युवक से रंजिश चल रही थी जिसकी वजह से आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details