फिरोजाबाद: अवैध रूप से विकसित हो रही कॉलोनियों विकास प्राधिकरण के निशाने पर है. गुरुवार को मटसेना इलाके की एक और कॉलोनी पर विकास प्रधिकरण का बुलडोजर चला है. फिरोजाबाद शिकाबाद विकास प्राधिकरण (Firozabad Shikabad Development Authority ) ने सड़कें समेत कई पक्के निर्माण को ध्वस्त किया है. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही टूण्डला की पॉपुलर रेजिडेंसी को विकास प्राधिकरण ने ध्वस्त कराया था.
गुरुवार को विकास प्राधिकरण की टीम ने पुलिस के साथ मटसेना इलाके में गांव रसीदपुर कनैटा के सामने बनी निर्माणाधीन कॉलोनी की सड़कों और पक्के निर्माण को ध्वस्त करा दिया है. विकास प्राधिकरण के सचिव और एसडीएम सदर मनोज कुमार ने बताया कि कॉलोनाइजर को कई बार नक्शा पास कराने के लिए नोटिस जारी किए गए थे. लेकिन जब उसने ऐसा नहीं किया, तो आज ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है.