उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: गोल्ड ज्वेलरी बेचकर लौट रहे कमीशन एजेंट से 10 लाख की लूट

फिरोजाबाद में रविवार रात गोल्ड ज्वेलरी बेचकर लौट रहे कमीशन एजेंट से बदमाशों ने 10 लाख की लूट की. पुलिस ने देर रात तक बदमाशों की तलाश में कॉम्बिंग की. लेकिन, बदमाशों का कोई पता नहीं चल सका.

etv bharat
गोल्ड ज्वेलरी चोरी

By

Published : Aug 1, 2022, 8:39 AM IST

फिरोजाबाद: जिले के सिरसागंज इलाके में रविवार रात सराफा एजेंट से लूट की घटना से सनसनी फैल गई. बाइक सवार बदमाशों ने गन पॉइंट पर एक किलो चांदी, दो सौ ग्राम सोना लूट लिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन, लुटेरों का कोई सुराग नही लग सका.

घटनाक्रम के अनुसार, फिरोजाबाद के उत्तर थाना क्षेत्र के ककरऊ कोठी निवासी किशन वर्मा जेवर बेचने का काम करते हैं. रविवार को वह जेवरात बेचने के लिए सिरसागंज इलाके में गए थे. रात में लौट रहे थे. अरांव रोड पर बाइक सवार बदमाशों ने हेलमेट पर प्रहार किया. इससे किशन वर्मा नीचे गिर पड़े. तभी बदमाशों ने गन पॉइंट पर उनका थैला लूट लिया.

इसे भी पढ़े-10 सेकंड में बाइक की डिग्गी से 10 लाख के गहने चोरी

पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद थाना पुलिस के साथ सीओ सिरसागंज, एसपी देहात मौके पर पहुंचे और पीड़ित व्यापारी से पूरी घटना की जानकारी ली. पीड़ित व्यापारी ने पुलिस को बताया कि उनके थैले में एक किलो चांदी और दो सौ ग्राम सोने के जेवरात थे. पुलिस ने देर रात तक बदमाशों की तलाश में कॉम्बिंग की. लेकिन, बदमाशों का कोई पता नहीं चला. सिरसागंज थाना पुलिस ने पीड़ित से तहरीर ले ली है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details