उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: रोडवेज बस चालक-परिचालक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल - ईमानदारी की मिसाल

शिकोहाबाद बस स्टैंड के चालक और परिचालक ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है. दरअसल एक यात्री का बैग बस में छूट गया था. जिसमें जरूरी कागज और 40 हजार रुपये थे. इन्होंने एआरएम के जरिये यात्री तक उसका बैग पहुंचवा दिया है.

etv bharat
गायब बैग पाकर खिला यात्री का चेहरा.

By

Published : Oct 20, 2020, 10:26 PM IST

फिरोजाबाद: जनपद में रोडवेज बस चालक और परिचालक ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है. जहरखुरानी के शिकार एक यात्री का बैग चालक-परिचालक ने रोडवेज के एआरएम के पास जमा करा दिया. इस बैग में यात्री के 40 हजार रुपये भी थे. एआरएम ने बैग में रखे कागजों को देखा और उसमें लिखे फोन नंबर से पीड़ित से संपर्क कर उसे बैग वापस किया.

मामला जनपद के शिकोहाबाद बस स्टैंड का है. यूपी 75 AT 2213 रोडवेज बस जो दिल्ली से शिकोहाबाद आ रही थी. इस बस में एक यात्री जहर खुरानी का शिकार हो गया. उसे एम्बुलेंस के जरिये अस्पताल भेज दिया गया. इस दौरान यात्री का एक बैग बस में ही छूट गया. बैग के बस में छूटने की जानकारी जैसे ही बस के चालक नरेंद्र यादव, परिचालक राजीव राठौर को हुई, तो उन्होंने इस बैग को एआरएम के पास जमा करा दिया.

एआरएम ने जब बैग को खोलकर देखा तो उसमें कुछ कागज और 40 हजार की नकदी थी. एआरएम ने उन्ही कागजों से पीड़ित के बैग से उसका फोन नंबर तलाशा और उसे फोन कर बैग के बारे में जानकारी दी. पीड़ित ने होश आने पर बस स्टैंड पहुंचकर बैग को वापस लिया. अपना सामान सही सलामत वापस पाकर पीड़ित काफी खुश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details