फिरोजाबाद:शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में सोमवार को एक सड़क हादसा हो गया. यहां दुर्घटना में बाइक सवार एक महिला के हाथ से छिटककर एक 6 माह के मासूम की मौत हो गई. जबकि इस हादसे में दंपत्ति समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर गांव नौशहरा के पास की है. यहां मैनपुरी के थाना करहल निवासी सागर पुत्र उल्फत लाल अपनी पत्नी ज्योति, 6 माह के मासूम आरव और अपने साले अनिल के साथ शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव लभोआ में आए हुए थे. सभी लोग बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में उनकी बाइक में एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद ज्योति के हाथ से 6 माह का मासूम आरव छूटकर सड़क पर गिर गया. जिससे मासूम की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में ज्योति, सागर और अनिल घायल गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को शिकोहाबाद सीएसी में इलाज के लिए भर्ती कराया.