फिरोजाबादःजनपद के एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 2 के एक छात्र की मौत हो गई. मारे गए स्टूडेंट के परिजनों का आरोप है विद्यालय में उसके सहपाठियों ने बुरी तरह उसकी पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई. पिता की शिकायत के मद्देनजर पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
मारा गया छात्र शिकोहाबाद थाना क्षेत्र गांव किशनपुर के प्राइमरी विद्यालय में पढ़ता था. छात्र के पिता का आरोप है कि सोमवार को विद्यालय में उसके सहपाठियों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसी विवाद में सहपाठियों ने बच्चे को इतना पीटा कि उसकी तबियत सोमवार की शाम को ही अचानक खराब हो गई. इसके बाद मंगलवार की सुबह अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.